गोरखपुर:विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में विजली कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर हैं. मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में नियमित व संविदा विद्युत कर्मचारी धरने पर थे. कर्मचारियों की मांग है कि विद्युत विभाग का निजीकरण न किया जाए. अपनी मांगों को पूरा ना होता देख हजारों की संख्या में विद्युत कर्मी मशाल जुलूस लेकर मुख्य अभियन्ता कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक छोटी सभा भी की.
गोरखपुर में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन वाराणसी: जिले में प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निजी हाथों में देने का विद्युत कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर लगभग तीन सौ की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने भिखारीपुर निदेशक कार्यालय से मशाल जुलूस निकालकर मालवीय प्रतिमा के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निजी हाथों में देने का विद्युत कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं. एक सितंबर से निजीकरण के विरोध में कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले जनसंपर्क कार्यालय पर पत्रक दिया. उसके बाद सोमवार को भगत सिंह की जयंती के अवसर पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्युत कर्मचारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रयागराज:जिले के मेडिकल चौराहे पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. कर्मचारियों ने चौराहे पर मशाल जलाकर अपना विरोध जताया और कहा कि पूरे प्रदेश भर में 15 लाख कर्मचारियों का समर्थन मिला है. जूनियर इंजीनियर और अभियंता उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरुद्ध 5 अक्टूबर को देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी विद्युत कर्मचारी यह मांग करते हैं कि राजनिक संपत्तियों को नीलाम ना किया जाए. कर्मचारियों ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है, जिससे गरीब तबकों का कोई फायदा होने वाला नहीं है.
मेडिकल चौराहे पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया अमरोहा:जनपद में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया धरना प्रदर्शन और निकाला मशाल जुलूस किया.विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के महामंत्री सुरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत विभाग का निजीकरण कराया जा रहा है,जिसके खिलाफ हम लोग बीते कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
अमरोहा में भी बिजली कर्मियों का प्रदर्शन प्रतापगढ़: जिले में विद्युत विभाग के निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला. बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. बिजली कार्यालय परिसर से मशाल जुलूस शहर के अम्बेडकर चौराहे पर समाप्त हुआ.प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग थी कि सरकार निजीकरण के मामले को खत्म करे.इस दौरान भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी और अधिकारी जुलूस में मौजूद रहे. संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक सिलवन सिंह के नेतृत्व में यह मशाल जुलूस निकाला गया.
प्रतापगढ़ में भी प्रदर्शन बहराइच: जिले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध मे विद्युत कर्मी आंदोलित हैं. विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया. प्रशासन द्वारा मशाल जुलूस को रोकने पर विद्युत कर्मियों ने अपनी गिरफ्तारियां दी.
भदोही:जिले में बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सोमवार को मशाल जुलूस निकालकर निजीकरण का जमकर विरोध जताया. इस दौरान मशाल जुलूस विद्युत वितरण खंड द्वितीय ज्ञानपुर से शीतल पार्क तिराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, कोतवाली ज्ञानपुर, होता हुआ नगर भ्रमण कर दुर्गा गंज तिराहे से वापस होकर खंड कार्यालय पहुंचकर समाप्त किया गया.विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पिछले एक सितम्बर से निजीकरण के विरोध में आंदोलन कर रही है. इसके तहत बिजली कर्मी रोजाना शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं. समिति के सह संयोजक ने बताया कि पूर्वांचल वितरण वितरण निगम को तीन टुकड़ों में विभाजित करके सरकार जहां निजीकरण करना चाहती है, वहीं समिति इसका विरोध जता रही है. निजीकरण के प्रति सरकार व ऊर्जा प्रबंधन की मंशा व इसे धरातल पर लागू करने के उनके मंसूबे को जारी स्टैंडिग बिडिग डाक्यूमेंट से बखूबी समझा जा सकता है.
भदोही में भी दिखा प्रदर्शन बरेली: जिले में विद्युतनिजीकरण के खिलाफ सोमवार को बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. बिजली विभाग के सभी कर्मियो ने सोमवार को सर्किट हाउस से लेकर कोतवाली तक विशाल मशाल जुलूस निकाला. इतना ही नहीं सभी कर्मचारी कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी देने भी पहुंचे. बिजली कर्मियों का कहना है की सरकार निजीकरण करके हम सबका उत्पीड़न कर रही है, जबकि हम सभी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं.
बरेली में निजीकरण का विरोध