उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के निजीकरण पर फैसला तीन माह के लिए टला, वापस काम पर लौटे कर्मचारी - बिजली विभाग का निजीकरण

बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदेशभर में प्रदर्शन.
बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदेशभर में प्रदर्शन.

By

Published : Oct 6, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:52 PM IST

20:45 October 06

यूपी में निजीकरण के खिलाफ हड़ताल कर रहे बिजली कर्मचारियों को सरकार की ओर से थोड़ी राहत मिली है. सरकार ने निजीकरण के फैसले को स्थगित करने का फैसला लिया है. अब 3 महीने बाद इस मामले की समीक्षा की जाएगी.

काम पर वापस लौटे बिजली कर्मचारी.

लखनऊ: बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जनपदों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह चौपट हो गई. बिजली न आने से लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हुआ. मंगलवार शाम जब सरकार ने निजीकरण के फैसले को तीन महीने के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. सरकार के फैसले के बाद प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली. वहीं बिजलीकर्मियों ने भी उपकेंद्रों पर शाम को ही मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जिन इलाकों में काफी देर से विद्युत आपूर्ति बाधित थी, वहां पर बिजली बहाल कर दी गई.

20:40 October 06

आगरा में विद्युत कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आगरा में विद्युत कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आगरा: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. समिति के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने पूर्ण कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कर्मचारियों का कहना है कि योगी सरकार बिजली विभाग को निजीकरण करने पर आमादा है, जिसका सीधा असर बिजली कर्मचारियों के जीवन पर पड़ेगी. 

20:28 October 06

मऊ में बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का पुतला फूंका.

मऊ में अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का पुतला फूंका.

मऊ में बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में विभाग के कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर हैं. इसके चलते जिले भर में बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली ने आने से गुस्साए अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिजली विभाग का पुतला फूंका. 

20:21 October 06

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सीएम योगी ने नाराजगी जताई है.

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सीएम योगी ने जताई नाराजगी.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के  विरोध में कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने इस कार्य बहिष्कार को गैरकानूनी करार दिया है.

19:32 October 06

प्रयागराज में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से तत्काल इस्तीफे की मांग की है.

प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मांगा इस्तीफा.

प्रयागराज में बिजली कर्मचारी निजीकरण के विरोध में दो दिन से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे जनपद की बिजली आपूर्ति बाधित है. बाधित हुई विद्युत आपूर्ति के खिलाफ नाराज कांग्रेसियो ने मुख्य अभियंता विधुत कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि नैतिकता के आधार पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. 

19:25 October 06

हरदोई में कर्मचारियों को सता रही दो जून की रोटी की चिंता.

हरदोई में कर्मचारियों को सता रही दो जून की रोटी की चिंता.

हरदोई में विद्युत विभाग के कर्मचारी विभाग में निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के इस फैसले से गुस्साए कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि शासन के इस फैसले से उन्हें दो जून की रोटी की किल्लत हो जाएगी. 

19:12 October 06

वाराणसी में बिजली आपूर्ति न होने से नाराज पार्षद और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए.

वाराणसी में बिजली आपूर्ति न होने पर धरने पर बैठे पार्षद.

वाराणसी में बिजली विभाग के कर्मचारी विभाग के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते जिले के लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय पार्षद और स्थानीय लोगों बिजली आपूर्ति न होने के विरोध में धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पार्षद समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया.  

18:54 October 06

वाराणसी में दूसरे दिन भी बिजली कटौती से व्यापारी भी परेशान हैं.

वाराणसी में दूसरे दिन भी बिजली कटौती से व्यापारी भी परेशान.

बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों के हड़ताल से वाराणसी में बिजली आपूर्ति दो दिन से ठप है. इससे जनपदवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लगातार दूसरे दिन भी बिजली की कटौती से व्यापारी वर्ग भी चिंतित है. व्यापारियों का कहना है कि बिजली न आने से काम पूरी तरह से बंद पडा है. अगर बिजली नहीं आई तो हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होगा. 

18:39 October 06

गोरखपुर में बिजली कर्मचारियों ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

गोरखपुर में बिजली कर्मचारियों ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में गोरखपुर में कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ने विभाग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की हड़ताले के चलते जिले में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे आमजन काफी परेशान हैं. वहीं कर्मचारी भी अपना प्रदर्शन लगातार जारी रखने की बात कह रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है योगी सरकार प्रदेश को बरगलाने का काम कर रही है. 

18:24 October 06

उन्नाव में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन की मुश्किलें बढ़ीं.

उन्नाव में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन की मुश्किलें बढ़ीं.

उन्नाव: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करने के फैसले से असंतुष्ट बिजली कर्मचारी मंगलवार को दूसरे दिन हड़ताल पर हैं. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से उन्नाव के ग्रामीण से शहरी इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित है. इससे आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं देती तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे. 

17:25 October 06

विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों और विधायकों के आवास पर बिजली गुल रही.

कर्मचारियों की हड़ताल से डिप्टी सीएम के आवास की बत्ती गुल.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव से नाराज कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका खामियाजा आम लोगों से लेकर वीवीआईपी तक को भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य, अनिल राजभर, मुकुट बिहारी वर्मा, मोहसिन रजा समेत कई मंत्रियों और विधायकों के आवास पर बिजली गुल रही. वहीं मंगलवार को भी बिजली कटौती और बदहाली का सिलसिला जारी है.

17:16 October 06

वाराणसी में दो दिन से बिजली न आने से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

वाराणसी में बिजली न आने से गुस्साएं लोग सड़कों पर उतरे.

वाराणसी में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति न होने से जनपद के लोग परेशान हैं. इससे परेशान लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. गुस्साए लोगों ने प्रशासन से सुचारू ढंग से बिजली की सप्लाई देने की मांग की, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे. 

16:45 October 06

संतकबीरनगर में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली की आपूर्ति करीब 30 घंटे से ठप है.

संतकबीरनगर में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति घंटों से ठप.

संतकबीरनगर में विद्युत कर्मचारी विभाग के निजीकरण के विरोध में एक महीने से धरने पर बैठे हैं. जब शासन ने कर्मचारियों की आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने सोमवार से कार्य बहिष्कार कर दिया. कर्मचारियों की हड़ताल से जिले में बिजली की आपूर्ति करीब 30 घंटे से ठप है. इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

16:30 October 06

बिजलीकर्मियों के प्रदर्शन से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सकारात्मक रुख दिखाया था. लेकिन पावर कारपोरेशन के चेयरमेन की बेरुखी ने बिजलीकर्मियों का सपना चकनाचूर कर दिया.

चेयरमैन की बेरुखी से चकनाचूर हुआ बिजलीकर्मियों का सपना.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव पर बिजलीकर्मी आक्रोशित हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. उनके कार्य बहिष्कार पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का रुख सकारात्मक हुआ और उन्होंने सोमवार रात को ही निजीकरण के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए इसे निरस्त करने पर हामी भर दी, लेकिन पावर कारपोरेशन के चेयरमेन की बेरुखी ने बिजलीकर्मियों का सपना चकनाचूर कर दिया. उन्होंने निजीकरण के फैसले को ही टाल दिया.

16:24 October 06

शासन से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर बरेली के बिजली कर्मचारियों में गुस्सा

शासन से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर बरेली के बिजली कर्मचारियों में गुस्सा.

बरेली में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने से कर्मचारियों में काफी गुस्सा है. इसके चलते कर्मचारियों ने फैसला किया है कि अब शहर के अंदर कोई भी फाल्ट हुआ तो उसको सही नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों के इस फैसले के बाद डीआईजी ने सभी पॉवर हाउस स्टेशन पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है.

16:06 October 06

यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी किया कार्य बहिष्कार का एलान

यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी किया कार्य बहिष्कार का एलान.

लखनऊ:पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण किए जाने के प्रस्ताव से नाराज विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद इंजीनियर्स संगठन प्रदेश भर में सोमवार से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. अब यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी किया कार्य बहिष्कार का एलान किया है. मंगलवार चार बजे से इस एसोसिएशन के सदस्य भी कार्य बहिष्कार कर देंगे. इससे प्रदेश में बिजली की स्थिति और भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है. 

15:50 October 06

मिर्जीपुर में बिलजी न आने से नाराज लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मिर्जीपुर में बिलजी न आने से नाराज लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञाप.

मिर्जापुर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारी सोमवार से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार दूसरे दिन भी जारी कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के गृह जनपद भी पूरी तरह से अंधेरे में है. वहीं बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से आमजन भी परेशान हैं. इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था तत्काल बहाल करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे.

15:33 October 06

वाराणसी में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से अब करीब 40 गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो चुकी है.

कर्मचारियों की हड़ताल से वाराणसी में 40 गांव में बिजली आपूर्ति बंद.

वाराणसी में विद्युत कर्मचारी विभाग के निजीकरण के विरोध में सोमवार से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि कर्मचरियों की हड़ताल से सोमवार को जनपद के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं कर्मचारियों की हड़ताल से अब करीब 40 गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो चुकी है. इससे परेशान ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर विद्युत उपकेंद्रों पर पहुंच रहे हैं. 

15:11 October 06

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

लखनऊ: बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में सोमवार से विद्युत विभाग के कर्मचारी प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं.  दरअसल 5 अप्रैल 2018 को राज्य सरकार और बिजली विभाग के कर्मचारियों के संगठनों के बीच ऊर्जा प्रबंधन के साथ एक समझौता किया गया था. इसमें कहा गया था कि निजीकरण से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले सरकार कर्मचारियों को विश्वास में लेगी और बिना विश्वास में लिए कोई भी फैसला नहीं करेगी. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने संगठनों को विश्वास में लिए बगैर ऊर्जा क्षेत्र का निजी करने पर आमादा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे. 

Last Updated : Oct 6, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details