लखनऊःउत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के 18 कर्मचारियों की लंबे समय से बगैर सूचना के अनुपस्थित थे. जिससे इन कर्मचारियों की बिना सेवा समाप्त कर दी गयी है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम. देवराज की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के बाद ये फैसला लिया गया.
बता दें कि विद्युत उत्पादन निगम के 18 कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन( Uttar Pradesh Power Corporation) व उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम. देवराज की समीक्षा बैठक चल रही थी. जिसमें अध्यक्ष को बताया गया कि निगम में अनेक अधिकारी और कर्मचारी कई वर्षों से बगैर सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र भी नहीं स्वीकृत कराया है. इसके अलावा न ही कोई सूचना दी है. इस पर अध्यक्ष ने निर्देशित किया था कि ऐसे कर्मचारियों को विधि संवत तरीके से निगम से बाहर किया जाए. क्योंकि इससे एक तरफ जहां विभागीय कार्य प्रभावित होता है. वहीं दूसरे योग्य और बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल पाती है.