लखनऊःसमाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों के समर्थन में जवाहर, इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने उनके साथ जवाहर भवन गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.
सीएम तक मामला पहुंचाने का मिला आश्वासन
इसके बाद कर्मचारी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल से मुलाकात की. मुकुल सिंघल ने कर्मचारी नेताओं को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्य सचिव के स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुंचा दिया जाएगा. वहीं, कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा.