लखनऊ: राजधानी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को कर्मचारियों ने ताला लगा दिया. कर्मचारियों के मुताबिक पार्टी द्वारा कार्यालय पर ठेका व्यवस्था शुरू की जा रही है. स्थाई कर्मचारियों को निकालकर ठेके पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं. इसके विरोध में सभी कर्मचारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
कर्मचारियों ने बताया कि 6 जून को पार्टी द्वारा उनकी सेवाएं समाप्त किए जाने का नोटिस जारी किया गया. इसमें उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने और अपने हिसाब-किताब लेने की हिदायत दी गई. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत रहीं शर्मावति तिवारी ने बताया कि एक और जहां प्रियंका गांधी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है. दूसरी ओर उन्हीं के कार्यालय महिलाओं की नौकरी से मनमाने ढंग से निकाला जा रहा है. नौकरी समाप्त करने का नोटिस पुरानी तारीख पर जारी किया गया है. उनका कहना है पार्टी यह काम अब आउटसोर्सिंग पर कराने का मन बना रही है.
यह भी पढ़ें-यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेंगी 294 किस्म की मुफ्त दवाएं