लखनऊः राजधानी के प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय में सोमवार को भी कार्य बहिष्कार रहा. इस दौरान विभाग के कर्मचारी और अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े रहे. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रमुख सचिव समाज कल्याण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
बता दें 3 मार्च के दौरान प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निदेशक पर अभद्र टिप्पणी की थी. गुरुवार को अचानक दोपहर में निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने निदेशक को गोमती नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं रविवार देर रात समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी को भी पद से हटा दिया गया है.