उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज होटल की चौथी मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ न्यूज टुडे

लखनऊ के हुसैनगंज (Hussainganj Lucknow) में कर्मचारी ने एक होटल से कूदकर अपनी जान दे दी. कर्मचारी के आत्महत्या (Employee commits suicide) की खबर सुनकर होटल में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
राज होटल

By

Published : Jan 29, 2022, 7:53 PM IST

लखनऊ:राजधानी के हुसैनगंज (Hussainganj Lucknow) इलाके में स्थित राज होटल (Raj Hotel Lucknow) से कर्मचारी ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Employee commits suicide) कर ली. कर्मचारी द्वारा बहुमंजिला इमारत से कूदने की जानकारी पाकर होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज इलाके में होटल राज पड़ता है. राज होटल का मालिक कमल जायसवाल है. मृतक मेराज अहमद होटल मालिक का कार चालक था. मेराज लगभग 25-30 सालों से इसी होटल के कमरा नम्बर 405 में रहता था. मेराज मूलरूप से कानपुर का रहने वाला था. मृतक के परिवार का कोई सदस्य इस होटल में मेराज से मिलने आज तक नहीं आया. वहीं होटल में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट सुनीता निगम ने बताया है कि मृतक अक्सर किसी से बात नहीं करता था. वह केवल मालिक के साथ ही आता था और उनके कहने पर ही कहीं आता-जाता था.

यह भी पढ़ें:खाली प्लॉट में पड़ा मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह की मानें तो मृतक की पहचान मेराज अहमद (50) पुत्र निजामुद्दीन निवासी 105/45 फरीदाबाद कानपुर के रूप में हुई है. मृतक लगभग 30 सालों से होटल राज में काम करता था. मेराज इसी होटल की चौथी मंजिल पर रह रहा था. होटल का मालिक कमल जायसवाल हसनगंज के निराला नगर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे क्या कुछ वजह है, इस पर जांच की जाएगी. फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन की ओर से जो तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details