लखनऊ: सरकार अब गंभीर मरीजों के तत्काल इलाज पर फोकस करेगी. इसके लिए केयर इंडिया के तहत देश के 112 पिछड़े जिलों का चयन किया गया है, जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं और अब इन्हें दुरुस्त किया जाएगा. यूपी में ऐसे 8 जिलों का चयन किया गया है, जहां के संचालित सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा को हाईटेक किया जाएगा. इनमें 24 बीमारियों का रिस्पांस टाइम में इलाज मिलेगा, ताकि मरीजों की मृत्यु दर को में कमी लाई जा सकेगी।
यूपी के ये हैं 8 जिले: डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार के सूचकांक में 112 जिलों को पिछड़े जनपदों में दर्ज किया गया है, इसमें यूपी के 8 जनपद हैं. इन जनपदों के नाम हैं- चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, बहराइच, सोनभद्र, फतेहपुर, श्रावस्ती, चंदौली और बलरामपुर.
यह भी पढ़ें:यूपी एक खोज: द्वापर युग का शिवलिंग जिसके आगे मुगल,अंग्रेज हुए धराशायी, इतिहास जान हैरान रह जाएंगे आप!