लखनऊः होली को लेकर राजधानी के अस्पतालों के इमरजेंसी सेवा अलर्ट हो गई. अस्पताल में होली को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान आपातकालीन स्थिति को छोड़कर बाकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
इमरजेंसी में होंगे 3 डॉक्टर
हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल के सीएमएस एसके नंदा ने बताया कि होली के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है. इसमें कुल 30 बेड हैं. इमरजेंसी वार्ड में किन डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हैं. इसकी भी सूची शनिवार को जारी हो गई. होली के समय बहुत सारे केस ऐसे आते हैं कि मरीजों की आंख में सिंथेटिक रंग चले जाने की वजह से दिक्कत होती है. इसके लिए इमरजेंसी वार्ड में नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी ड्यूटी लगाई गई है. ताकि मरीज को तुरंत इलाज मिल सके. होली के दौरान इमरजेंसी में 3 डॉक्टर समेत सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैं.
ट्रामा सेंटर में 50 बेड रिजल्ट
ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि होली के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए 50 बेड अलग से रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमें भी तैयार की गई हैं. सिविल अस्पताल बलरामपुर और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में एक अलग वार्ड के साथ ही इमरजेंसी में भी बेड रिजर्व किए गए हैं.