उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में मौसम खराब, लखनऊ एयरपोर्ट पर 6 से अधिक विमानों की हुई इमरजेंसी लैंडिंग - bad weather in delhi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने की वजह से रूट डायवर्ट कर 6 से अधिक विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस वजह से करीब ढाई घंटे तक दिल्ली हवाई रूट बाधित रहा.

लखनऊ एयरपोर्ट.

By

Published : Oct 19, 2019, 1:00 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 1:35 AM IST

लखनऊः दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण शुक्रवार शाम डायवर्ट कर छह से अधिक विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. मौसम सही होने पर विमानों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं हवाई रूट डायवर्ट की वजह से इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और ओमान एयरलाइंस के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग.

इन विमानों का हुआ रूट डायवर्ट
शुक्रवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो गया. इसके चलते इंफाल से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान, काठमांडू से दिल्ली जा रही एयर इंडिया के विमान, गोवा से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस, डिब्रुगढ़ से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस और मस्कट से दिल्ली जा रहे ओमान एयरलाइंस को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. बाद में मौसम सही होने पर इन विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

इसके अलावा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ से मौसम खराब होने की वजह से करीब ढाई घंटे विलंब से शाम 6 बजे दिल्ली जाने वाली गोवा एयरलाइंस और एयर इंडिया का विमान उड़ान भर सका.

Last Updated : Oct 19, 2019, 1:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details