लखनऊ: किसी वारदात या किसी आपात स्थिति में पुलिस की जरूरत महसूस होने पर मोबाइल न हो तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इसके लिए लखनऊ पुलिस ने इंतजाम कर लिए हैं. आपके पास मोबाइल नहीं भी है तो एक बटन दबाते ही पुलिस आपके पास हाजिर होगी. इसके लिए राजधानी में चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में बटन दबाने पर नजदीकी थाने की पुलिस आपकी लोकेशन पर पहुंच जाएगी.
लखनऊ में आए दिन महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग या छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है. पुलिस को तत्काल सूचना देने में उन्हें समय लग जाता है. वहीं बच्चों को भी कभी-कभी इमरजेंसी में पुलिस की जरूरत महसूस होती है. लेकिन पास में मोबाइल न होने की वजह से मदद के लिए कॉल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ शहर के कई चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में कॉल बॉक्स का बटन दबाते ही नजदीकी थाने की पुलिस चंद मिनटों में लोकेशन पर पहुंच जाएगी.
महिलाओं के साथ अपराध करने वाले पकड़े जा सकेंगे: इमरजेंसी कॉल बटन को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि राह चलते होने महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग जैसे अपराध करने वालों को ऑन स्पॉट पकड़ा जा सके. इसके अलावा राजधानी के चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सर्विलांस कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, जिन्हें सीधे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा. उसकी मॉनीटरिंग भी कंट्रोल सेंटर से की जाएगी.
यह भी पढ़ें-मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, रुट का भी डायवर्जन