लखनऊः महानगर स्थित भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में 10 इमरजेंसी बेड का स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया. उन्होंने इस इमरजेंसी सेवा को देखकर बेहद खुशी जाहिर की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही इस हॉस्पिटल में आईसीयू और तकनीकी उपकरण भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने हॉस्पिटल के प्रशासन को साफ सफाई रखने का निर्देश भी दिया है. लंबे समय से चली आ रही स्टाफ की कमी को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस हॉस्पिटल में पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता देखने को मिलेगी.
भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में 10 बेड के इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन - इमरजेंसी बेड का उद्घाटन
लखनऊ के महानगर स्थित भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में 10 इमरजेंसी बेड का स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया. उन्होंने इस इमरजेंसी सेवा को देखकर बेहद खुशी जाहिर की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही इस हॉस्पिटल में आईसीयू और तकनीकी उपकरण भी उपलब्ध होंगे.
इमरजेंसी बेड का उद्घाटन
भाऊराव देवरस हॉस्पिटल को सौगात
लंबे समय से भाऊराव हॉस्पिटल अनदेखी का शिकार था. इस पुराने हॉस्पिटल में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी. सरकार का ये प्रयास है कि देश के हर एक व्यक्ति को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो पाए. इसी कड़ी में महानगर में स्थित भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में भी इमरजेंसी बेड मरीजों के लिए उपलब्ध करवाया गया.