उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना: बेघर गरीबों को सौगात देने की तैयारी - lucknow news in hindi

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत जिन पात्र गरीबों को अब तक आवास नहीं मिल पाए हैं, उन्हें जल्द ही घर की सौगात मिल सकती है.

ईटीवी भारत
प्रधानमंत्री आवास योजना उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 11, 2022, 4:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत जिन पात्र गरीबों को अभी तक आवास नहीं मिल पाए हैं, उन्हें एक बड़ी सौगात जल्द ही मिल सकती है. गरीब परिवारों को मकान उपलब्ध कराने को लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है.


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के निर्देश पर पात्र गरीब परिवारों को पीएम आवास (ग्रामीण) दिए जाने को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में आवास प्लस योजना (ग्रामीण) में पंजीकरण शुरू कराया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का काम तेजी से होगा.

इसके बाद सर्वे के ज़रिए पात्र गरीबों को आवास देने के लिए पंजीकरण शुरू होगा. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ये प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके अंतर्गत करीब 10 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाने की मांग की जाएगी.


उत्तर प्रदेश में 26 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास केंद्र सरकार ने मंजूर किए थे. इनमें अभी तक करीब 25 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं. एक लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. पात्र परिवारों को इसमें शामिल करने की योजना बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- बिजली विभाग का 28 करोड़ डकार गए अफसर, PF घोटाले के बाद सामने आया बिलिंग घोटाला

लखनऊ में ग्राम्य विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पंजीकरण शुरू कराने और केंद्र सरकार से नए आवास दिए जाने को लेकर प्रस्ताव जल्द ही भेजा जाएगा. उम्मीद है कि केंद्र सरकार से जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details