लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार की सुबह कैबिनेट बैठक हुई. लोक भवन में हुई इस बैठक में कुल 11 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. बुंदेलखंड विंध्य क्षेत्र में 100 प्रतिशत वाटर पाइप लाइन के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया गया. 15,000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.
इसके अलावा बांदा के बबेरू में बस अड्डे के लिए तहसील की जमीन मुहैया कराई जाएगी. गृह विभाग, वित्त विभाग और परिवहन विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. उत्तर प्रदेश पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय विधेयक 2020 के संबंध में भी प्रस्ताव पास हुआ है.