उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू को मिलेंगे 11 प्रोफेसर, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू - केजीएमयू को मिलेंगे 11 प्रोफ़ेसर

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू संस्थान में ग्यारह नए प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. केजीएमयू मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि नियुक्ति के लिए आवेदन शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर मांगे गए हैं. नियुक्ति सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.

केजीएमयू को मिलेंगे 11 प्रोफ़ेसर
केजीएमयू को मिलेंगे 11 प्रोफ़ेसर

By

Published : Jan 4, 2021, 8:27 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के नौ विभागों में 11 प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के दबाव को लेकर बीते दिनों शासन ने नए प्रोफेसर की नियुक्ति की अनुमति दी थी, जिसके बाद केजीएमयू ने 10 विभागों में 11 प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया है.

विज्ञापन को लेकर शुरू हुआ विवाद

केजीएमयू में 11 पदों पर नियुक्ति को लेकर जारी किए गए विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विज्ञापन में पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण को स्पष्ट नहीं किया गया है, जिसको लेकर विज्ञापन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

केजीएमयू सहित लोहिया संस्थान व पीजीआई में भी रिक्त पदों पर करनी होगी नियुक्ति

राजधानी लखनऊ केजीएमयू सहित लोहिया संस्थान व पीजीआई में भी मरीजों का दबाव रहता है. ऐसे में डॉक्टरों की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए बीते दिनों शासन ने तीनों अस्पतालों में 44 प्रोफेसरों की नियुक्ति की अनुमति दी थी. शासन द्वारा दी गई अनुमति के तहत केजीएमयू के 10 विभाग में 11 प्रोफेसर नियुक्त करने हैं.

नियमों को ध्यान में रखते हुए की जा रही नियुक्ति

11 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किए गए विज्ञापन में आरक्षण को लेकर उठाए सवाल पर केजीएमयू मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि नियुक्ति के लिए आवेदन शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर मांगे गए हैं. नियुक्ति सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details