उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या, गोरखपुर और आगरा समेत 11 जेल अधीक्षकों के तबादले हुए - जिला जेलों के अधीक्षकों का ट्रांसफर

मंगलवार को यूपी में बरेली समेत 11 जिला जेलों के अधीक्षकों का ट्रांसफर (District Jail Superintendents Transfer in UP) कर दिया गया.

Etv Bharat
Eleven District Jail Superintendents Transfer in UP

By

Published : Jun 28, 2023, 6:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादला नीति 2023-24 के तहत जेल विभाग में बड़े स्तर पर तबादले (District Jail Superintendents Transfer in UP) किए गए है. जिन जेल अधिकारियों के तबादले हुए है, उनमें वरिष्ठ जेल अधीक्षक व अधीक्षक शामिल है. मंगलवार देर रात प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह ने तबादला आदेश जारी किया है.

शासन ने चार वरिष्ठ जेल अधीक्षकों और सात अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. अयोध्या जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को मेरठ जेल भेजा गया है. वहीं केंद्रीय कारागार, आगरा के वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा को जेल मुख्याला में तैनात किया गया है. इसी तरह बाराबंकी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीपी सिंह को मुरादाबाद जेल भेजा गया है.

प्रमुख सचिव कारागार ने हरदोई जेल के वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा को अयोध्या जेल में तैनात किया है.अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को गोरखपुर जिला कारागार, कारागार मुख्यालय से अटैच वरिष्ठ अधीक्षक विनोद कुमार को बरेली जिला कारागार, सुल्तानपुर जेल के अधीक्षक उमेश सिंह को वाराणसी केंद्रीय कारागार बलरामपुर जेल के अधीक्षक कुंदन कुमार को बाराबंकी जेल में तैनात किया गया है.

इसी क्रम में गोरखपुर जेल अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को केंद्रीय कारागार आगरा, आगरा जिला कारागार में तैनात प्रेमचंद्र सलोनिया को खीरी जेल और गाजीपुर जेल में तैनात हरिओम शर्मा को जिला कारागार आगरा का अधीक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Crime News : एक लाख के इनामी दोस्त की मौत का बदला लेना चाहता था कुख्यात गुफरान, जानिए क्या था अगला प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details