लखनऊ :सदर रेलवे फाटक के नीचे रेलवे अंडरपास (Sadar Railway Gate) बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. इसके बन जाने से दोनों क्षेत्रों के बीच तय की जाने वाली लम्बी दूरी तो कम होगी ही यातायात भी सुगम होगा, दुकानदारों का व्यापार भी बढ़ेगा. केकेवी कॉलेज से आजाद बस्ती की ओर से जाने वाले जर्जर पुल की जगह एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा. पुल के नीचे आजाद बस्ती से गुजरने वाले हैदर कैनाल नाले की सफाई भी कराई जाएगी. क्षेत्रवासियों के आग्रह पर राजधानी की प्रतिष्ठित काॅलोनी, मुस्लिमनगर, क्लेस्क्वायर, पुराना किला, उदयगंज और उसके पास बसी घनी बस्ती के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
जनता के आग्रह पर रक्षामंत्री के प्रतिनिधियों ने डीआरएम एसके सपरा, सीनियर डीसीएम व रेलवे की टीम ने सदर रेलवे फाटक के नीचे रेलवे अंडर पास बनाने के लिए सर्वे करने को कहा था. इस पर अमल करते हुए बुधवार को डीआरएम के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वे किया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हर्षित दीक्षित, मंडल अध्यक्ष विनायक पांडेय, संयोजक मनीष मिश्र, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा कीर्ति प्रकाश राहुल, पूर्व मंडल महामंत्री रितेश सिंह रानू, आशीष तिवारी, वार्ड अध्यक्ष सतीश गुप्ता, राजधानी सहकारी बैंक के निदेशक चेतन मेहरोत्रा, पल्लव शर्मा समेत 150 कार्यकर्ता एवं कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे.