उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हैदर कैनाल पर एलिवेटेड रोड बनने से पहले ही हुए अवैध कब्जे - suresh shrivastav

राजधानी के राजाजीपुरम में 20 सालों से हैदर कैनाल पर एलिवेटेड रोड बनाने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल सकी है. वहीं क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि जल्द ही अवैध कब्जे को हटाया जाएगा और सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा.

हैदर कैनाल के दोनों तरफ हो गए अवैध कब्जे.

By

Published : Jun 19, 2019, 5:35 PM IST

लखनऊ:राजाजीपुरम से गोमती नदी तक जाने वाले हैदर कैनाल पर एलिवेटेड रोड तो नहीं बनी, लेकिन अवैध कब्जे जरूर हो गए. दरअसल सड़क बनाने का प्रोजेक्ट करीब 20 साल पहले बना था. हैदर कैनाल के दोनों तरफ राजाजीपुरम से लेकर करीब 6 किलोमीटर तक पक्के निर्माण हो चुके हैं. इतना ही नहीं, यहां रहने वाले लोगों के वोटर आईडी और आधार कार्ड भी बन चुके हैं. साथ ही कुछ घरों में प्रीपेड बिजली कनेक्शन भी लोगों ने ले लिया है.

हैदर कैनाल के दोनों तरफ हैं अवैध कब्जे.

20 साल से हो रहा प्रयास

  • हैदर कैनाल 14 किलोमीटर लंबा है.
  • इसकी चौड़ाई 40 से 70 मीटर है.
  • घनी आबादी में राजाजीपुरम से गोल चौराहे तक नाले की लंबाई 8.26 किलोमीटर है.
  • करीब 20 साल से हैदर कैनाल पर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • रोड का निर्माण अभी तक न हो पाने के कारण इसके किनारे दोनों तरफ अवैध कब्जे गए हैं.
  • कई साल पहले नाले के किनारे लोगों ने झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया, लेकिन अब यह झोपड़ी पक्के मकानों में तब्दील हो चुकी है.

यह बड़ा प्रोजेक्ट है. अटल जी ने जब इसकी योजना बनाई थी, उसके बाद कई सरकारें आईं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, फाइले कूड़े में चली गईं. इस सरकार में फिर से प्रयास किया जा रहा है. सड़क के निर्माण शुरू होते ही अवैध बस्ती में रह रहे लोगों को हटना पड़ेगा.
-सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, प. विधानसभा, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details