रुद्रपुर: गौला रेंज में एक श्रमिक को मौत के घाट उतारने के बाद गुसाये हाथियों के झुंड ने डोली रेंज के खुरिया खत्ते में जमकर कहर बरपाया. खत्ते में हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया. हाथियों के हमले में एक मजदूर की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने जान बचाने के लिए वन विभाग की चौकी में शरण ली. हाथियों ने भगाने गई वन विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया. टीम के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. हाथियों के आतंक का आलम ये था कि घरों में फंसे बुजुर्गों को कई घंटे बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित वन विभाग की चौकी पहुंचा जा सका.
हाथियों के हमले में एक मजदूर की मौत
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता रावत नगर गौला नदी के किनारे गौला में काम करने वाले मजदूरों की झोपड़ियों पर हाथियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक मजदूर को कुचल दिया. दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है.
हाथियों के हमले से मची अफरा-तफरी
रावत नगर तीन मंदिर के पास मजदूरों की झोपड़ियां बनी हुई हैं. देर रात करीब 9 बजे तीन हाथियों ने झोपड़ियों पर हमला कर दिया. इस दौरान झोपड़ी में बैठे कई मजदूर बाहर भाग गए. झोपड़ी में लेटे मजदूर भुटेली खरवाल (35 वर्षीय) निवासी घगवा, रूपहि जिला पश्चमी चंपारण बिहार को हाथियों ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. हाथियों के हमले में मृतक के भाई अनिरुद्ध और अन्य श्रमिक केदार निवासी कुशीनगर यूपी घायल हो गए. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गुस्साये लोगों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें:कई गांव में जंगली हाथियों का आतंक, फसलों को किया बर्बाद