लखनऊ: राजधानी में मायावती शासनकाल में बने बुद्ध विहार पार्क (Buddha Vihar Park) से फाउंटेन में लगी हाथी की मूर्ति मंगलवार देर रात को चोरी हो गई. पार्क की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नियाज अहमद ने बुधवार को गौतमपल्ली थाने (gautam palli thana lucknow) में केस दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.
1090 चौराहा स्थित बुद्ध विहार पार्क के इस फौव्वारे में हाथियों की छोटी-बड़ी सैकड़ों मूर्तियां लगी हैं. पूरा चौराहा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है. पार्क की सुरक्षा के लिए काफी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं, इसी जगह एसीपी और एडीसीपी पूर्वी का ऑफिस भी है. ऐसे में पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
हाथी चोरी की घटना को मायावती ने बताया शर्मनाक
बसपा चीफ मायावती ने हाथी चोरी होने की घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने अपने ट्विट पर लिखा कि"देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डॉ.भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहां लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।"