लखनऊ : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाने वाले उठाते रहेंगे, मगर अब चुनाव आयोग इसके इस्तेमाल का दायरा बढ़ाता जा रहा है. राज्य में पंचायतों के चुनाव में अब ईवीएम का इस्तेमाल होगा. जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. बदलाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में एक व्यक्ति कई वोट दे सकेगा. मिसाल के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जब पंचायत चुनाव में उपयोग लाई जाएगी तो सदस्य के कई पदों पर वोट देने के लिए वह कई बार बटन को दबाएगा और एक से अधिक वोट काउंट होंगे.
आईआईटी बेंगलूरू ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को इजाद किया है. इसमें कंट्रोल यूनिट के साथ वीवीपैट भी होगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आईटी और टेक्नोलॉजी केपंडाल में इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया गया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आईआईटी बेंगलूरू का स्टाल कुछ खास है. देश भर में चर्चा और विवाद का विषय बनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन यहां खास बदलाव के साथ किया गया है. जिसका बड़ा परिवर्तन भविष्य में क्रांति ला देगा.