उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Electronic Voting Machine : ईवीएम में हुआ बदलाव, अब एक बार दिए जा सकेंगे कई प्रतिनिधियों को वोट - ईवीएम का नया वर्जन

आईआईटी बेंगलूरू की विशेषज्ञ मिताली गुप्ता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) का नया वर्जन तैयार किया है. मिताली के अनुसार अब ईवीएम में एक साथ कई वोट डाले जा सकेंगे.

c
c

By

Published : Feb 11, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 9:29 PM IST

लखनऊ : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाने वाले उठाते रहेंगे, मगर अब चुनाव आयोग इसके इस्तेमाल का दायरा बढ़ाता जा रहा है. राज्य में पंचायतों के चुनाव में अब ईवीएम का इस्तेमाल होगा. जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. बदलाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में एक व्यक्ति कई वोट दे सकेगा. मिसाल के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जब पंचायत चुनाव में उपयोग लाई जाएगी तो सदस्य के कई पदों पर वोट देने के लिए वह कई बार बटन को दबाएगा और एक से अधिक वोट काउंट होंगे.

आईआईटी बेंगलूरू ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को इजाद किया है. इसमें कंट्रोल यूनिट के साथ वीवीपैट भी होगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आईटी और टेक्नोलॉजी केपंडाल में इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया गया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आईआईटी बेंगलूरू का स्टाल कुछ खास है. देश भर में चर्चा और विवाद का विषय बनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन यहां खास बदलाव के साथ किया गया है. जिसका बड़ा परिवर्तन भविष्य में क्रांति ला देगा.

आईआईटी बेंगलूरू की विशेषज्ञ मिताली ने बताया कि पूरे देश के निर्वाचन विभागों से यह मांग आ रही है कि वे अपने-अपने राज्यों में पंचायत चुनाव भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराना चाहते हैं. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में अभी तक यह समस्या थी कि उससे एक बार में एक ही वोट दिया जा सकता है. हमने इस परेशानी को दूर कर लिया है. हमारी नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कई वोट डाले जा सकते हैं. यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है, जो हम करने जा रहे हैं. बहुत जल्दी ही यह परिवर्तन देश के चुनावों में दिखाई देने लगेगा. उन्होंने बताया कि हमारी ईवीएम मशीन हमेशा से ही पूरी तरह से सुरक्षित रही है. ना इसकी हैकिंग संभव है और ना ही टेंपरिंग.

यह भी पढ़ें : UP Global Investors Summit 2023: तस्वीरों के जरिए देखिए इन्वेस्टर समिट की झलकियां

Last Updated : Feb 11, 2023, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details