लखनऊ: राजधानी में अन्य बाजारों की तरह इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गया है. कोरोना के बाद इस बाजार के व्यापारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. धनतेरस, दीपावली के साथ-साथ लोग सहालग के चलते खूब खरीदारी कर रहे हैं. कंपनियों के साथ-साथ फाइनेंस स्कीम भी ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं. आलमबाग, इंदिरा नगर, गोमती नगर, हजरतगंज, अमीनाबाद, निशातगंज, नाका, राजाजीपुरम इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. स्कीम के साथ-साथ 10 से 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ट्रेड कारोबारियों के आंकड़ों को मानें तो पिछले वर्ष त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. वहीं इस बार भी व्यापारियों को इससे ज्यादा कारोबार की उम्मीद है.
दुकानदार बोले- अच्छा जाएगा त्योहार
कारोबारी अनुराग जायसवाल बताते हैं कि ग्राहकों का फुटफाल अच्छा है. लग रहा है कि दीवाली अच्छी जाएगी. कोरोना के चलते कुछ असर पड़ा है. जो माल चाइना से आता था, अब उसमें पैसों की बढ़ोतरी हुई है. उसमें करीब 1000 से 10000 तक के रेट बढ़े हैं. रेट बढ़ने से सभी को समस्या आ रही. ऑनलाइन मार्केटिंग को देखते हुए हम लोग कस्टमर को डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे कस्टमर आ भी रहे हैं. 30 से 40 कस्टमर शोरूम में रोज आ रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि त्योहार अच्छा जाएगा.