उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के पीजीआई में इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत - इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी होगा शुरू

राजधानी लखनऊ के पीजीआई में इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की गई है. इसके जरिए पुराने मरीजों को डॉक्टर्स की ओर से सलाह दी जा रही है और उनका इलाज भी किया जा रहा है. वहीं अब एसजीपीजीआई जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू करने वाला है, जिसके जरिए नए मरीजों को भी इलाज मिल सकेगा.

patient will consult through calls
कॉल के माध्यम से मरीजों को मिलेगी सलाह

By

Published : May 16, 2020, 9:46 AM IST

लखनऊ:लॉकडाउन की वजह से जहां एक तरफ सभी प्रकार के ट्रांसपोर्ट के साधन बंद हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में भी ओपीडी को बंद कर दिया गया था. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए राजधानी के एसजीपीजीआई अस्पताल ने इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की है. इसमें मरीज ऑनलाइन वीडियो कॉल या टेलिफोनिक कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

एसजीपीजीआई के डायरेक्टर से ईटीवी भारत संवाददाता ने की बातचीत.

लॉकडाउन में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की इसी परेशानी के मद्देनजर राजधानी के एसजीपीजीआई ने इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की है, जहां मरीज टेलिफोनिक कॉल या वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि लॉकडाउन की वजह से मरीज आने में अक्षम थे. इसी वजह से इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की गई है, जिसमें मरीज टेलिफोनिक कॉल, जूम वीडियो कॉल या व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.

डायरेक्टर प्रोफेसर राधाकृष्ण धीमान ने बताया कि एसजीपीजीआई की ओर से 26 डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रॉनिक ओपीडी की शुरुआत की गई है. इसमें मरीजों को सलाह दी जा रही है. वहीं जो सीरियस मरीज हैं, उन्हें एसजीपीजीआई बुलाकर उनका ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. ट्रीटमेंट से पहले उन पेशेंट की कोरोनावायरस जांच भी कराई जा रही है. डायरेक्टर धीमान ने बताया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू करने वाले हैं, जिसमें नए मरीजों को भी सलाह दी जाएगी. वहीं अगर वह सीरियस है तो उनको पीजीआई में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. पेशेंट अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं और अपना पेमेंट भी ऑनलाइन ही जमा करा सकते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details