उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महंगाई भत्ता फ्रीज किए जाने का बिजली कर्मियों ने किया विरोध - विद्युत विभाग समाचार

18 माह का महंगाई भत्ता फ्रीज किए जाने और अन्य भत्तों को रोकने के सरकार के फैसले का बिजली कर्मचारियों ने जबरदस्त तरीके से विरोध शुरू कर दिया है. बिजली से जुड़े संगठनों ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

lucknow today news
विद्युत विभाग

By

Published : Apr 26, 2020, 11:54 AM IST

लखनऊ: 18 माह का महंगाई भत्ता फ्रीज किए जाने का विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने जमकर विरोध किया है. संगठन ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे और संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि महंगाई भत्ता फ्रीज किए जाने से बिजली कर्मियों की 40 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक की स्थाई कटौती होगी. कोविड-19 महामारी के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर रहे बिजली कर्मियों को इस फैसले से निराशा हुई है.

संगठनों ने जताया विरोध
विद्युत मजदूर संगठन और संविदा मजदूर संगठन के प्रमुख मुख्य नेता आरएस राय ने कहा कि बिजली कर्मचारियों का डीए फ़्रीज किये जाने के आदेश ने एक गलत संदेश दिया है और इससे उनका मनोबल कमजोर हुआ है.

आरएस राय ने कहा कि बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का वेतन कम से कम 10 हजार से ऊपर करने के बजाय उनके भी डीए मे बढ़ोतरी न किए जाने का आदेश करके सरकार ने उनके परिवार के साथ घोर अन्याय किया है.

विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महातम पाण्डेय और कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन ने पेंशनर्स कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते पर रोक लगाने के फैसले को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि यह निर्णय पेंशन पाने वाले व अन्य कर्मचारियों के हित में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details