उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली चोरी पकड़ने के विरोध में पावर हाउस पर पथराव, मामला दर्ज

राजधानी लखनऊ में विद्दुत चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की. इससे नाराज कुछ युवकों ने पावर हाउस में पथराव और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है.

etv bharat
चिनहट थाना अंतर्गत शिवपुरी पावर हाउस में पथराव.

By

Published : Jul 22, 2020, 6:05 AM IST

लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना अंतर्गत शिवपुरी पावर हाउस पर कुछ युवकों ने जमकर पथराव किया. चिनहट के धुरू का पुरवा गांव में 4 महीने पूर्व विजिलेंस और पावर हाउस की जॉइंट टीम ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की थी. इस दौरान गांव के तीन लोगों शिवम मिश्रा, अंकित वर्मा, संजय यादव के खिलाफ बिजली चोरी और बिल न जमा करने के मामले में कार्रवाई की गई थी. मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने चोरी के मामले में फिर से उन पर कार्रवाई की. इससे नाराज युवकों ने शाम को पावर हाउस में पथराव और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

पावर हाउस पर पथराव.

विजिलेंस टीम का री-चेकिंग अभियान
मंगलवार सुबह फिर से धुरू का पुरवा गांव में विजिलेंस टीम द्वारा री-चेकिंग अभियान चलाया गया था. गांव में अभी भी कई लोगों का बिल बकाया है. मंगलवार दोपहर में विजिलेंस टीम बिजली चोरी की चेकिंग करने गांव पहुंची हुई थी. मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने छापेमारी में पाया कि जिनके ऊपर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था, वे लोग फिर से बिजली चोरी कर रहे हैं, जिसके दौरान विजिलेंस की टीम ने उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की.

विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज शिवम मिश्रा, संजय यादव, अंकित वर्मा और मोनू सिंह ने मंगलवार शाम 5 बजे शिवपुरी पावर हाउस में आकर पथराव करना शुरू कर दिया. साथ ही तोड़फोड़ करके हुए उपखंड अधिकारी के दरवाजे, कंट्रोल रूम, जन सेवा केंद्र एवं जेई यूपीएसआईडीसी के कमरे की कुर्सी उठाकर फेंक दी. युवक गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए.

मामला दर्ज
इसके बाद घटना की सूचना चिनहट थाने में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. फिलहाल पावर हाउस के एसडीओ राहुल ने आरोपियों के खिलाफ लिखित में तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details