लखनऊः शहर में तमाम ऐसे इलाके हैं, जहां पर जमकर बिजली चोरी हो रही है. इससे बिजली विभाग को हर माह करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है. यही वजह है कि लाइन लॉस कम नहीं हो रहा. अब बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने नया तरीका निकाल लिया है. दिन में चेकिंग के बजाय अब अधिकारियों की टीम लाव-लश्कर के साथ रात में छापेमारी का अभियान चला रहे हैं. इस दौरान बिजली चोरी के तमाम मामले पकड़ में आ रहे हैं.
लखनऊः बिजली विभाग के छापेमारी अभियान में धरे गए बिजली चोर, मुकदमा दर्ज - बिजली चोर
यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया. इस दौरान तमाम बिजली की चोरी करते हुए लोगों को रंगे हाथों पकड़ा. बिजली विभाग ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊ के अहिबरनपुर क्षेत्र का एक इलाका है कदम रसूल. इस फीडर पर अधिकारियों को बिजली चोरी का संदेह हुआ तो उन्होंने टीम गठित कर तड़के ही सैकड़ों घरों पर धावा बोल दिया. इस दौरान तमाम उपभोक्ता रंगे हाथ बिजली चोरी करते हुए धरे गए. इनके खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. दरअसल, स्मार्ट मीटर से पहले की तुलना में कई गुना बिजली बिल आ रहा है. ऐसे में लोग ज्यादा बिल चुकाने के बजाय बिजली चोरी का खतरा मोल ले रहे हैं.
बताया जाता है कि रात में कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं, जिससे उनका बिल बचता है. अब बिजली विभाग के अधिकारी बिजली चोरों से भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. जब रात में कटिया डालकर लोग चैन की नींद सोते हैं तो तड़के बिजली विभाग के अधिकारी जागकर उनके घर पर धावा बोल देते हैं. बिजली विभाग की टीम ने 210 घरों की सुबह-सुबह चेकिंग कर डाली. इस दौरान दर्जनों उपभोक्ता मिले, जो डायरेक्ट कटिया से बिजली चोरी कर रहे थे. अभियंताओं ने बिजली थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. अधिशासी अभियंता एनपी सिंह के मुताबिक, चेकिंग के दौरान एक उपभोक्ता के घर से दो हजार यूनिट स्टोर मिली. बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन काट दिया गया.