चूहों ने गुल की लखनऊ के 130 गांवों की बिजली - लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में तीन घंटे बिजली सप्लाई रही बाधित
राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद विद्युत उपकेंद्र में रखे ट्रांसफार्मर में चूहे घुस गए. जिसकी वजह से तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर जल गया. ट्रांसफार्मर जलने से राजधानी के करीब 130 गांवों में बिजली कई घंटे लिए गुल हो गई.
लखनऊःराजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में चूहों ने कई गांवों की बिजली गुल कर दी. बिजली गुल होने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बिजली सही करने के दौरान पता चला कि चूहों के घुसने की वजह से विद्युत उपकेंद्र में रखा ट्रांसफर जल गया, जिससे 130 गांवों की बिजली गुल हो गई. इससे पहले बरसात में भी चूहों ने कई बार इलाकों की बिजली गुल की है.
ट्रांसफार्मर में हुआ तेज धमाका
राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद विद्युत उपकेंद्र में रखे ट्रांसफार्मर में चूहा घुस गया. इसके बाद ट्रांसफार्मर में बहुत तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद रहीमाबाद और ससपन फीडर के 130 गांव की बत्ती गुल हो गई. बिजली कर्मचारियों ने काफी मशक्कत करने के बाद करीब 3 घंटे बाद बिजली सप्लाई को दोबारा चालू किया जा सका. बताया जा रहा है धमाके से न्यूट्रल का तार जल गया था, जिसकी वजह से बिजली फेस टू फेस चालू हो गई. इसके बाद कर्मचारियों ने किसी तरीके से पावर हाउस की बिजली सप्लाई को काटा. जूनियर इंजीनियर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई चालू हो गई है अब स्थिति सामान्य है.
बार-बार हो जाती है बिजली आपूर्ति बाधित
रहीमाबाद उपकेंद्र में फीडर में अक्सर धमाके के साथ आग लग जाती है. जिसके चलते पूरे इलाके की बिजली बंद हो जाती है. बिजली कर्मियों का कहना है कि रिपेयरिंग कर फीडर को चालू कर दिया जाता है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि फीडर की ठीक से रिपेयरिंग न होने की वजह से बार-बार फीडर जलने पर इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. ग्रामीणों ने इस बात से काफी नाराजगी भी जाहिर की है. ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत भी लगातार की गई है.
TAGGED:
lucknow news