लखनऊ: एक मई से सात मई तक उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में विद्युत सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ऊर्जा की आवश्यकता और भारतीय रेल के परिदृश्य में इसकी उपयोगिता और महत्ता को ध्यान में रखना था. विद्युत सुरक्षा के लिए भावी रणनीतियों पर विचार करते हुए उन पर अमल करने की दिशा में सार्थक प्रयासों को निर्धारित करना था.
विद्युत के संरक्षण समेत कई बातों की चर्चा
उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस सप्ताह विशेष में ऊर्जा की विशेषताओं पर विस्तार से विचार किया गया. सम्पूर्ण मंडल पर विद्युत के संरक्षण, विद्युत का उपयोग समेत विद्युत की सुरक्षा के लिए अपनाई जाने वाली अन्य नीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. योजनाओं को तत्काल क्रियान्वित करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए गए.