लखनऊः उत्तर प्रदेश की जनता को 12 सितम्बर यानि गुरुवार से जोरदार झटका लगने वाला है. प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरें गुरुवार से लागू हो जाएंगी. इससे अगले माह जो भी बिजली का बिल आएगा वह पहले की तुलना में कहीं ज्यादा होगा.
नई बिजली दरें 12 सितम्बर गुरुवार से लागू. इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: बिजली के दामों में बढ़ोतरी का विरोध जारी, कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
गुरुवार से लागू होंगी बढ़ाई गई दरें
प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरों से गुरुवार से उपभोक्ताओं पर भारी बोझ पड़ने वाला है. ऐसा पहली बार है जब ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में 25 प्रतिशत, किसानों की दरों में 14 प्रतिशत, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 12-15प्रतिशत और अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में व्यापक वृद्घि के चलते उपभोक्ताओं पर भारी बोझ पड़ने वाला है.
ऊर्जा क्षेत्र के इतिहास में भी ऐसा हो रहा है जब टैरिफ आदेश में यह लिखा गया है कि उदय योजना और ट्रूअप के तहत प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का प्रदेश की बिजली कंपनियों पर वर्ष 2017-18 तक 13337 करोड़ निकल रहा है. बावजूद इसके सरकार और पावर कॉरपोरेशन के दबाव में उपभोक्ताओं की दरों में विद्युत नियामक आयोग ने काफी इजाफा कर दिया है.