लखनऊ :कोरोना महामारी के कारण यूपी में बिजली की दर में पिछले 3 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन अब महंगाई के दौर में जनता को बिजली का जोरदार करंट लग सकता है. बहुत जल्द बिजली कंपनियां उत्तर प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली का झटका दे सकती हैं. दो दिन पहले ही पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने बिजली दरें महंगी करने पर मुहर लगा दी है.
ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. नियामक आयोग ने भी सभी बिजली कंपनियों से अगले 10 दिनों के अंदर स्लैब वार टैरिफ प्लान दाखिल करने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में संभव है कि जून के आखिर या फिर जुलाई में लोगों को महंगी बिजली दरें चुकाने को मजबूर होना पड़े.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. किसी पार्टी ने वादा किया कि कोरोना काल का बिल माफ होगा बाकी का हाफ होगा, लेकिन इन राजनीतिक दलों की सरकार नहीं बन पाई. अब ऐसे में मौजूदा सरकार बिजली की दरों में इजाफे के मूड में है.