लखनऊःउत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने गुमनाम रहकर बिजली चोरी की सूचना देने के लिये बिजली मित्र लिंक की शुरुआत की थी. यह लिंक लोगों में खूब लोकप्रिय हो रहा है. सिर्फ दो सप्ताह के अंदर इसके माध्यम से 3034 सूचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं. इसके माध्यम से लगभग 200 सूचनाएं हर रोज प्राप्त हो रही हैं. प्राप्त सूचनाओं पर विजिलेन्स और विभागीय टीमें सूचीवार निरीक्षण कर चोरी पकड़ने की कार्रवाई कर रही हैं.
कारपोरेशन प्रबंधन के पास बिजली चोरी की सूचना अधिक से अधिक प्राप्त हो, जिससे बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा जा सके. इसी क्रम में बिजली मित्र लिंक की 29 अप्रैल से शुरूआत की गई, जिसमें शिकायतकर्ता गुमनाम रहकर ऑनलाइन बिजली चोरी की जानकारी दे सकता है. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि अभी तकउत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट में उपलब्ध लिंक और चैट बोट पर विद्युत चोरी संबंधित शिकायतें की जा सकती थी, लेकिन इसमें शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, डिस्कॉम का नाम और सबस्टेशन की जानकारी ली जाती थी. इसके कारण लोग शिकायत करने में असहज महसूस करते थे.