उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगठन ने भेजी प्रबंधन को नोटिस, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी - राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन को नोटिस (Notice to Power Corporation Management) भेजी है. साथ उन्होंने ही निश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
शक्ति भवन

By

Published : Nov 8, 2022, 10:03 PM IST

लखनऊ:विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति (Electricity Employees Joint Conflict Committee) की संघर्ष की संशोधित नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार और पावर कारपोरेशन प्रबंधन (Notice to Power Corporation Management) को भेजी गई है. ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी दमनात्मक रवैये के विरोध और ज्वलन्त समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन भी शामिल होगा.

17 नवंबर को शक्ति भवन मुख्यालय पर संघर्ष समिति के सभी श्रम संघों/सेवा संगठनों की केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों का सामूहिक सत्याग्रह व प्रदर्शन होगा. 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक राजधानी सहित सभी जनपदों/परियोजनाओं पर विरोध सभा आयोजित होगी. 22 नवंबर से नियमानुसार कार्य आंदोलन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दो अभियान किया जाएगा. 28 नवंबर को लखनऊ सहित सभी जनपदों/परियोजनाओं पर दोपहर 4 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा. 29 नवंबर को सुबह 8 बजे से सभी ऊर्जा निगमों में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार होगा.

यह भी पढ़ें:लेवाना अग्निकांड में बहाल अधिकारी दोबारा निलंबित, यूपीपीसीएल चेयरमैन ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details