लखनऊ : बिजली बिल के बकाए की वसूली के लिए उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन ने प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना लागू की है. आठ नवंबर से यह योजना लागू हुई है. जिसमें अब तक बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है. इससे पाॅवर कॉरपोरेशन को अच्छी खासी रकम की वसूली हो चुकी है. नौ दिन में तकरीबन सवा दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया और इससे विभाग को 180 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हो चुकी है. बिजली बिल के बकाये पर सरचार्ज में छूट की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आठ नवम्बर से 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस योजना में छोटे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को सरचार्ज में शत-प्रतिशत की छूट दी जा रही है. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए किश्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया गया है. बिजली चोरी के मामले में जुर्माने पर 65 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ओटीएस योजना के पहले चरण में बकायेदार उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है.
ऊर्जा मंत्री की उपभोक्ताओं से अपील :उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि बकाए से मुक्ति के लिए योजना के तहत जल्द पंजीकरण कराकर लाभ लें और अपने बकाये के झंझट से हमेशा के लिए मुक्ति पाएं. उन्होंने शुक्रवार को सभी डिस्काम के साथ ओटीएस योजना, आरडीएसएस योजना, विद्युत आपूर्ति और विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी डिस्काम के एमडी को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप बेहतर विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश दिए हैं. कहा है कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है, उपभोक्ताओं को अंधेरे में न रहना पड़े. प्रदेश में छठ पूजा महापर्व की शुरूआत हो रही है. छठ पूजा घाटों और वहां के रास्तों पर बिजली की पर्याप्त और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. श्रद्धालुओं को कहीं पर भी अंधेरे का सामना न करना पड़े. पोल पर करंट न हो इसकी भी सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जांच कर लें.