लखनऊ:बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के बारे में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेगा. इसके लिए विभाग ने फीडबैक फाॅर्म जारी किया है.अब बिजली विभाग के अभियंता प्रदेश के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर जाकर स्मार्ट मीटर संबंधी विवरण लेगे. शुक्रवार को पावर कारपोरेशन के एमडी एम. देवराज ने फीडबैक फॉर्म जारी किया है. प्रबंध निदेशक ने सभी कंपनियों के एमडी को उपभोक्ताओं से फीडबैक फॉर्म भराने ने निर्देश दिए हैं.
इन जिलों में लगें हैं स्मार्ट मीटर
प्रदेश में लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, बरेली, मथुरा, केस्को कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, फैजाबाद सहित अन्य जिलों में लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर बिजली विभाग की ओर से लगाए जा चुके हैं. अन्य उपभोक्ताओं के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है. स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर संबंधी फीडबैक लेने के लिए विभाग ने फीडबैक फाॅर्म जारी किया है. इससे विभाग यह जानकारी करेगा कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से संतुष्ट हैं या नहीं. फीडबैक में उपभोक्ता अपनी शिकायत के साथ सुझाव भी दे सकते हैं.