उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेगा बिजली विभाग

बिजली विभाग प्रदेश के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से अब फीडबैक लेगा. इसके लिए एमडी ने फीडबैक फाॅर्म जारी किए हैं. बिजली विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर जाकर स्मार्ट मीटर के संबंध में उनका फीडबैक लेंगे.

प्रदेश के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं फीडबैक लेगा बिजली विभाग.
प्रदेश के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं फीडबैक लेगा बिजली विभाग.

By

Published : Nov 28, 2020, 6:36 AM IST

लखनऊ:बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के बारे में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेगा. इसके लिए विभाग ने फीडबैक फाॅर्म जारी किया है.अब बिजली विभाग के अभियंता प्रदेश के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर जाकर स्मार्ट मीटर संबंधी विवरण लेगे. शुक्रवार को पावर कारपोरेशन के एमडी एम. देवराज ने फीडबैक फॉर्म जारी किया है. प्रबंध निदेशक ने सभी कंपनियों के एमडी को उपभोक्ताओं से फीडबैक फॉर्म भराने ने निर्देश दिए हैं.


इन जिलों में लगें हैं स्मार्ट मीटर
प्रदेश में लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, बरेली, मथुरा, केस्को कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, फैजाबाद सहित अन्य जिलों में लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर बिजली विभाग की ओर से लगाए जा चुके हैं. अन्य उपभोक्ताओं के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है. स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर संबंधी फीडबैक लेने के लिए विभाग ने फीडबैक फाॅर्म जारी किया है. इससे विभाग यह जानकारी करेगा कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से संतुष्ट हैं या नहीं. फीडबैक में उपभोक्ता अपनी शिकायत के साथ सुझाव भी दे सकते हैं.

बिजली विभाग ने जारी किया फीडबैक फाॅर्म.

1912 नबंर से भी लिया जाएगा फीडबैक

उपभोक्ताओं की ओर से स्मार्ट मीटर के तेज चलने और जंप करने की लगातार शिकायत विभाग के पास पहुंच रही है. उपभोक्ताओं का फीडबैक ऊर्जा मंत्री सहित पावर कार्पोरेशन व बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों तक पहुंचेगा और इस संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा. बिजली विभाग के 1912 नंबर के माध्यम से भी उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा.

उपभोक्ता परिषद ने लड़ी थी लड़ाई
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की राय जानने के लिए फीडबैक फॉर्म भरे जाने की लड़ाई उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने लड़ी थी. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर फीडबैक फॉर्म जारी कराने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details