लखनऊ:राजधानी लखनऊ के शक्ति भवन के सामने राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की. उनका कहना है कि प्रबंधन और राज्य सरकार वेतन विसंगतियों को खत्म करें, नहीं तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक बीते एक साल से TG-2 विद्युत कर्मियों की मूलभूत मांगो व समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है. बीते एक साल से वो अपनी मांगो को लेकर प्रयासरत हैं. कई बार उन्होंने कार्पोरेशन के एमडी व ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि उन विद्युत कर्मियों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है. लंबे समय से न ही उनका वेतन बढ़ा है. जबकि जेई व तमाम अधिकारियों को समय पर प्रमोशन मिल रहा है, उनके वेतन में वृद्धि भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि TG-2 विद्युत कर्मी बीते कई सालों से अपनी मूल समस्याओं को लेकर परेशान हैं. वो अब तक 4 बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी सकारात्मक हल नहीं निकल सका है.