लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने हाल ही में अधिकारियों को हिदायत दी थी कि अधिकारी जनता के कामों पर विशेष तौर पर ध्यान दें. जनता के समय पर काम होने चाहिए. किसी भी तरह की अधिकारियों के लेनदेन की शिकायत नहीं आनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. अब ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर 33/11 केवी उपकेंद्र अमेठी कृष्णानगर के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को उपभोक्ता से धन उगाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
ऊर्जा मंत्री ने पीड़ित उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन देने के लिए अवर अभियंता की तरफ से धन मांगने के दिए गए शिकायती पत्र और इस सम्बंध में वायरल ऑडियो का संज्ञान लिया. उन्होंने एमडी मध्यांचल को अवर अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-चतुर्थ, सेस-तृतीय, सिस-गोमती ने 33/11 केवी उपकेंद्र, अमेठी के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी के कनेक्शन निर्गत करने के लिए उपभोक्ता से मांगे गए धन के आरोप पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया.