पूर्णियाःअगर आपके घर का बिजली बिल नहीं आ रहा है, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. क्योंकि बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता के घर पर जो बिल भेजा है, उसे जानकर आप हैरत में पड़ सकते हैं. विभाग ने एक उपभोक्ता को 6 लाख से ज्यादा का बिजली बिल भेजा है. वहीं, आश्चर्य ये भी है कि उपभोक्ता लालकार्ड धारी है और घर में महज एक पंखा और एक टीवी है.
बिजली विभाग के मनमाना बिल पर स्पेशल रिपोर्ट. बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश
दरअसल, जिले के मधुबनी इलाके में रहने वाले मनोज कुमार के घर पिछले चार सालों से बिजली का बिल नहीं आया था. इसके लिए मनोज सरकारी दफ्तर का लगातार चक्कर लगाता रहा. बिजली बिल नहीं आने की शिकायत की, जिसके बाद विभाग ने भारी भरकम बिजली बिल थमा दिया. वो भी एक-दो नहीं बल्कि 6 लाख 12 हजार का बिल. इसे देख पूरा परिवार सहमा हुआ है.
दफ्तर का चक्कर लगाते पीड़ित. चूक विभाग की, भुगत रहे पीड़ित
हैरत की बात यह है कि पीड़ित मनोज लाल कार्डधारी हैं और रोजाना कमाने-खाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. टीन और फूस से बने घर में दो कमरे हैं. जहां, घर में एक पंखा, दो बल्ब और एक टीवी है. जो बीते एक साल से भी लंबे वक्त से खराब पड़ा है. 4 सदस्यीय परिवार के घर पर 6 लाख 12 हजार का बिल आने से सभी लोगों की नींद उड़ी हुई है.
इतने कम संसाधन से बिजली की इतनी बड़ी खपत कैसे हो सकती है. यह बिजली बिल नींद उड़ाने वाली है, चूक बिजली विभाग की है और भुगतना हमें पड़ रहा है.
-मनोज शर्मा, उपभोक्ता
आ गया भारी भरकम बिल
4 सदस्यीय परिवार के मुखिया मनोज शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि हमारा छोटा परिवार है. छोटा गराज चलाते हैं, काम ज्यादा होने के कारण दिन और रात वहीं गुजारते हैं. आस-पड़ोस के इलाके से इस तरह की खबरें आने के बाद उन्हें भी ऐसा ही डर सताने लगा था. कुछ ही दिनों बाद ही भारी-भरकम बिजली बिल उनके घर पहुंचा.
पीड़ित की मां शकुंतला देवी. परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
वहीं, भारी-भरकम बिल को देख पीड़ित की 87 वर्षीय मां शकुंतला देवी कहती हैं कि हमारे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. सबों की नींद गायब है. बिल को देख, न ठीक से खा पा रहे हैं और न ही सो रहे हैं. हमारी माली हालत ऐसी नहीं है कि लाखों का बिल भर सकें.
ईटीवी भारत की खबर पर हरकत में आए अधिकारी
वहीं, ईटीवी भारत इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग का पक्ष जानने पहुंचा. जहां विभाग के एसडीओ शियाराम कुमार ने बिल से संबंधित डाटा की जांच की और बिल में गड़बड़ी की बात स्वीकारते हुए कहा कि पुराने मीटर में इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं. मनमाना बिल तकनीकी त्रुटियों के कारण उपभोक्ताओं के घर जा रहा है. इससे डरने की बात नहीं है, संज्ञान में लेते हुए बिल को ठीक कराया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर नया बिल उपभोक्ता के घर भेज दिया जाएगा. हालांकि उपभोक्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर वे सीधा जवाब देने से बचते दिखे.