उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPCL में PF घोटाला: बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, पैसा वापस करने की मांग

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में हुए पीएफ घोटाले के पैसे की वापसी को लेकर सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग तेज हो गई है. जिसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा.

UPPCL PF घोटाले को लेकर विरोध जारी.

By

Published : Nov 19, 2019, 8:36 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर हैं. क्योंकि UPPCL में हुए सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डूब गया. इस पैसे को लेकर सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी कराने की मांग की जा रही है. घोटाले में डूबे पैसे को वापस पाने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध जारी है.

UPPCL PF घोटाले को लेकर विरोध जारी.


PF का पैसा वापस करने की मांग को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी
लखनऊ में UPPCL में हुए पीएफ घोटाले को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिस्कार कर राजधानी के शक्ति भवन में लामबंद हो गए. इन कर्मचारियों का कहना है कि भविष्य निधि के लिए सरकार शाम तक गजट नोटिफिकेशन जारी करे. वरना अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया जाएगा.

सीबीआई जांच की मांग
इस बड़े घोटाले में सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को कर्मचारी दोषी मान रहे हैं. वहीं आलोक कुमार को बर्खास्त करने के साथ ही गिरफ्तारी करने की मांग भी उठाई जा रही है. इसके अलावा कर्मचारियों की मांग है कि इतने बड़े घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए.


कार्य बहिस्कार कर PF घोटाले का विरोध
हरदोईमेंविद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने PF घोटाले को लेकर विरोध जाहिर किया. भविष्य निधि में हुए घोटाले के विरोध में मंगलवार को सभी प्रकार की बिजली सेवाएं बाधित कर दी गईं. इन कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके आक्रोश जताया. वहीं इन कर्मचारियों का कहना है कि अगर भविष्य में मांगे पूरी न हुईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

दोषियों पर हो कार्रवाई
मध्यांचल विद्युत संघ के संगठन मंत्री सुनील दत्त ने कहा, 26 अरब के गबन में जो कर्मचारी, अधिकारी और नेता लिप्त हैं, उनको चिन्हित कर उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details