लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों की लापरवाही के चलते हो रहीं दुर्घटनाओं से लोगों की जान जा रही है. अब तक बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं में 1428 इंसानों की जान जा चुकी है. जबकि 2002 बेजुबान भी अपनी जान गवां चुके हैं. हर रोज चार जानें बिजली विभाग की लापरवाही से जा रही हैं. यह आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. विद्युत सुरक्षा निदेशालय की तरफ से यह आंकड़े तैयार किए गए हैं, जिसका खुलासा हुआ है. पिछले पांच साल में विद्युत दुर्घटनाओं से मरने वाली इंसानों और बेजुबानों की संख्या में दोगुना वृद्धि हुई है. इस गंभीर मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग से ध्यान देने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 30 जून 2023 को उत्तर प्रदेश विद्युत सुरक्षा निदेशालय की तरफ से केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को विद्युत दुर्घटनाओं संबंधी वर्ष 2022- 23 की रिपोर्ट भेजी गई है. उससे जो खुलासा हुआ है उससे उत्तर प्रदेश में अब तक ऊर्जा क्षेत्र के इतिहास में सर्वाधिक विद्युत दुर्घटनाओं से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 1428 हो गई है. लगभग 2002 बेजुबान जानवरों की मृत्यु भी हुई है.