इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दे रहा है बिजली विभाग, कनेक्शन लेने में एस्टीमेट लगा रहा ब्रेक - Negligence of electricity department in rural areas
शहर से सटे हुए ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग का आधारभूत ढांचा तैयार नहीं हो पाने से कनेक्शन की चाहत रखने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने से लोग कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. यही वजह है कि बिजली कनेक्शन लेने की चाहत रखने वाले लोग कनेक्शन ले पाने में असमर्थ हैं. शहरी इलाकों में तो विभाग का इंफ्रास्ट्रक्चर फैला है, बिजली की लाइन खिंची हैं, खंभे भी लगे हुए हैं. यहां पर कनेक्शन लेने में तो आसानी होती है, लेकिन जो ग्रामीण इलाके हैं या फिर जो नई जगह पर लोग घर बना रहे हैं वहां तक बिजली विभाग अपना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप ही नहीं कर रहा है. इसके बदले कनेक्शन लेने वाले आवेदकों को भारी-भरकम एस्टीमेट थमा दिया जा रहा है, जो आम लोगों की पहुंच से बाहर है. लाइन से ज्यादा दूरी होने पर हजारों का एस्टीमेट बनाकर दिया जाता है. लोग इसे जमा नहीं कर पा रहे हैं. इससे उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है.
शहर से सटे हुए ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग का आधारभूत ढांचा तैयार नहीं हो पाने से कनेक्शन की चाहत रखने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. चाहकर भी उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के जो भी शहर से सटे ग्रामीण इलाके हैं उनमें तो बिजली विभाग ने खंभे और लाइन खींच रखी है, लोगों को कनेक्शन भी दे दिए हैं, लेकिन लखनऊ से इतर उत्तर प्रदेश के दूरदराज जनपदों के ग्रामीण इलाकों की स्थिति बिजली के मामले में अभी तक दुरुस्त नहीं हो पा रही है. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने से लोग कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं.