उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली कर्मियों की गुहार, पीएफ के पैसे लौटाए सरकार - Electricity department latest news

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार से पीएफ के पैसे लौटाने को लेकर गुहार लगाई है. बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा उन्हें वापस दिलाए.

बिजली कर्मियों की गुहार, पीएफ के पैसे लौटाए सरकार

By

Published : Nov 4, 2019, 11:47 PM IST

लखनऊ: बिजली विभाग के कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डूबा तो सोमवार सुबह शक्ति भवन स्थित कार्यालय पर तमाम बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा उन्हें वापस मिलना चाहिए. पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगाकर कर्मचारियों का कोई नुकसान न होने दें, जो भी सरकार दोषी हो उस पर कार्रवाई हो, लेकिन कर्मचारियों का पैसा उन्हें जरूर मिले.

बिजली कर्मियों की गुहार, पीएफ के पैसे लौटाए सरकार
कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई का पैसा वापस लाए सरकारविद्युत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्र का कहना है कि जो सीपीएफ-जीपीएफ का पैसा लगाया जाता था, जो हमारी नेशनलाइज्ड बैंक हैं, उनमें पैसा लगाया जाता था, लेकिन 2016 से पूर्व की सरकार थी वहां से जारी हुआ जो आज तक जारी है. कहीं न कहीं सरकार ने उदासीनता बरती है. उन्होंने कहा बोर्ड ऑफ ट्रस्टी बना हुआ है, उसमें निगम के अधिकारी हैं एक संगठन के महामंत्री भी उसके सदस्य थे, लेकिन पिछले तीन सालों से बोर्ड के ट्रस्ट की बैठक ही नहीं हुई और न अन्य संगठनों के मेंबर बढ़ाए गए. इसमें जो पैसा गबन हुआ है, यह सरकार और प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई का पैसा वापस लाया जाए. वहीं विद्युत मजदूर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष आरसी पाल का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए बधाई देता हूं. आज यहां पर कार्रवाई हुई है, लेकिन मेरा कहना है कि जो दफ्तर बंद कर दिया गया है दफ्तर को खोल दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details