लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन में हुए घोटाले से बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश जारी है. मंगलवार को शक्ति भवन में सैकड़ों बिजली कर्मियों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया. साथ ही पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन रहते हुए आईएएस आलोक कुमार के कार्यकाल में घोटाले पर कार्रवाई की मांग की है. सरकार से तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
- राजधानी लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन में हुए घोटाले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शक्ति भवन में प्रदर्शन किया.
- बिजली विभाग के कर्मचारी प्रोविडेंट फंड घोटाले के विरोध में सड़कों पर उतरे.
- बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की.
- संघर्ष समिति के लोगों ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की.
- राजधानी लखनऊ सहित जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया.