उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन, चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग

राजधानी लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार को शक्ति भवन में चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम योगी से सीबीआई जांच की मांग की.

जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Nov 6, 2019, 4:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन में हुए घोटाले से बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश जारी है. मंगलवार को शक्ति भवन में सैकड़ों बिजली कर्मियों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया. साथ ही पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन रहते हुए आईएएस आलोक कुमार के कार्यकाल में घोटाले पर कार्रवाई की मांग की है. सरकार से तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

जानकारी देते संवाददाता.

क्या है पूरा मामला

  • राजधानी लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन में हुए घोटाले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शक्ति भवन में प्रदर्शन किया.
  • बिजली विभाग के कर्मचारी प्रोविडेंट फंड घोटाले के विरोध में सड़कों पर उतरे.
  • बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की.
  • संघर्ष समिति के लोगों ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की.
  • राजधानी लखनऊ सहित जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती, पदाधिकारियों संग कर रहीं बैठक

ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों और अभियन्ताओं ने शक्ति भवन में प्रदर्शन किया. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मांग की है कि पावर सेक्टर एम्पलाइज ट्रस्ट में जमा धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details