उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रात भर काम कर बिजली विभाग के इंजीनियर्स ने निजीकरण का किया विरोध - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग के इंजीनियर निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के बजाय ज्यादा काम करके सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. 8 सितंबर से अब तक अभियंता अपने घर नहीं जा रहे हैं, बल्कि रात भर उपकेंद्रों पर ही विभागीय काम के साथ ही जनता की समस्याओं का निबटारा कर रहे हैं.

रात भर उपकेन्द्रों पर काम  कर रहे बिजली विभाग के इंजीनियर.
रात भर उपकेन्द्रों पर काम कर रहे बिजली विभाग के इंजीनियर.

By

Published : Sep 10, 2020, 12:07 PM IST

लखनऊ: बिजली विभाग के इंजीनियर इन दिनों अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण किए जाने के फैसले का विरोध, पिछले कई सालों से तमाम मांगों को लेकर अब तक कोई समाधान न होने से नाराज इंजीनियर अपना विरोध जताने के लिए रात भर जागकर बिजलीघरों पर काम करके सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं. सहयोग सत्याग्रह के जरिए इंजीनियर अतिरिक्त कार्य करके अपना विरोध जता रहे हैं. 8 सितंबर से अब तक अभियंता अपने घर नहीं जा रहे हैं, बल्कि रात भर उपकेंद्रों पर ही विभागीय काम के साथ ही जनता की समस्याओं का निबटारा भी कर रहे हैं.

रात भर उपकेन्द्रों पर काम कर रहे बिजली विभाग के इंजीनियर.

इस तरह विरोध जता रहे इन्जीनियर्स
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर्स संगठन के आह्वान पर 8 सितम्बर से अगले 48 घण्टे तक प्रदेश के सभी उत्पादन गृहों, जल विद्युत गृहों, पारेषण निगम और वितरण निगम के सभी कार्यालयों/विद्युत उपकेंद्रों में कार्यरत अभियंता सहयोग सत्याग्रह कर रहे हैं. 9 सितम्बर की रात को भी अधिकारी अपने-अपने स्थानों पर जमे रहकर काम निबटाने में जुटे हुए रहे. इस दौरान वह झटपट पोर्टल की पेंडेंसी पूरी तरह शून्य करके उसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. पोर्टल पर आवश्यक डाटा फीडिंग का कार्य भी निबटा रहे हैं. ट्रांसफॉर्मरों का लोड मापन कराकर उसकी बैलेंसिंग और अतिभारित क्षमता वृद्धि के लिए आवश्यक एस्टीमेट बनाने का कार्य कर रहे हैं. उपभोक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इसके अलावा उपकेंद्रों के स्विच यार्ड, कंट्रोल रुम के उपकरणों/उपयंत्रों का बारीकी से निरीक्षण कर उनकी कमियों को दूर करा रहे हैं. उत्पादन निगम/जल विद्युत निगम में भी रात-दिन काम किया जा रहा है. यहां पर विद्युत तंत्रों का बारीक निरीक्षण कर मेंटेनेंस के लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने का पत्र बनाने, उत्पादन में वृद्धि किये जाने के लिए आवश्यक सुझाव लिखित रुप से तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

रात भर उपकेन्द्रों पर काम कर रहे बिजली विभाग के इंजीनियर.

निजीकरण के बाद करना होगा इन समस्याओं का सामना
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर्स संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीवी पटेल ने कहा कि टॉप मैनेजमेंट बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपे जाने का प्रयास कर रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे न सिर्फ बिजली के कार्मिकों की सेवा शर्तें प्रभावित होंगी, बल्कि बिजली की कीमतों में भारी इजाफा होने से आम उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक बोझ का सामना करना होगा. निजी कम्पनियों के दलालों से शोषण का शिकार होना पड़ेगा. उनका कहना है कि पूर्व में जिन भी प्रदेशों में बिजली क्षेत्र निजी हाथों में सौंपे गए वहां निजीकरण व्यवस्था पूरी तरह से असफल रही है. केंद्रीय महासचिव इं. जय प्रकाश ने कहा कि बेहतर आपूर्ति सेवा एवं लाइन हानियों को कम किए जाने के लिए संगठन ने पूर्व में अनेक सुधार प्रस्ताव एवं सुझाव दिए, लेकिन उन पर ऊर्जा प्रबन्धन ने कोई अमल नहीं किया. कर्मचारियों की मांगों को भी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि मजबूरन अब वह सहयोग सत्याग्रह चला रहे हैं. इससे भी बात न बनी तो अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

रात भर उपकेन्द्रों पर काम कर रहे बिजली विभाग के इंजीनियर.

ये हैं मांगें-

  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण का प्रयास किए जाने पर तत्काल रोक लगे.
  • नॉन फंक्शनल ग्रेड पे 4800 रुपए एवं अन्य को विलुप्त किया जाए.
  • सीधी भर्ती के सहायक अभियन्ता को द्वितीय एसीपी के प्रारम्भिक वेतनमान (ग्रेड पे रुपए 8700 ) पर देय दो वेतन वृद्धि के लाभ के अनुरूपता में प्रोन्नत सहायक अभियन्ता के तृतीय एसीपी (ग्रेड पे 8700 रुपए) में प्रारम्भिक वेतनमान पर दो वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए.
  • उप्र राविउनिलि में अपर अभियन्ता व प्रोन्नत अभियंता के लम्बित रहे एसीपी आदेश का वेतन प्राधिकार पत्र निर्गत किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details