लखनऊ:पीएफ घोटाले को लेकर प्रदेश भर में बिजली विभाग के कर्मचारी प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. संयुक्त संघर्ष समिति ने जीपीएफ, सीपीएफ और ईपीएफ धनराशि के घोटाले को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने सोमवार को अपना कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया.
सुलतानपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी ने किया प्रदर्शन
जिले में एचडीएफएल कंपनी में हुए 26 अरब के घोटाले के मामले में बिजली विभाग के कर्मचारी आंदोलित हो गए हैं. इस दौरान अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कर्मचारी और अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए.
प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार धरने के दौरान बिजली विभाग के इंजीनियर और कर्मचारी शहर के दरियापुर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने बिजली विभाग के आला अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे. इस दौरान सरकारी कार्य बाधित रहा. दूरदराज से आए बिजली खराबी, मीटर समस्या, नए कनेक्शन समेत अन्य कार्यों के फरियादी वापस लौट गए. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत केंद्रों से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की सूचना मिली है.
हमीरपुर में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर किया जीपीएफ भुगतान का गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग
जनपद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का एलान किया है. कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांग की है कि जीपीएफ, सीपीएफ के भुगतान का उत्तरदायित्व सरकार स्वयं ले. साथ ही गजट नोटिफिकेशन जारी करे. इसके साथ ही घोटाले में शामिल आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने से सभी कार्य ठप हो गए हैं. इसके साथ ही आम लोंगो को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि ईपीएफ का पैसा वापस करने के साथ सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी कर हमें आश्वस्त करे कि हमारा पैसा सुरक्षित है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाए.
प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार मथुरा में बिजली विभाग के कर्मचारी ने किया कार्य बहिष्कार
बिजली विभाग में हुए करोड़ों रुपये के सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले के चलते विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब आर-पार के मूड में आ गए हैं. इसके चलते आए दिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दिनांक 18 और 19 नवंबर को जिले के सभी विद्युत कर्मी और अधिकारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य कार्यालय में नहीं हुआ. इस सब को देखते हुए अब जिले में पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है.
प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार इसे भी पढ़ें-UPPCL PF घोटाला: बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्य का किया बहिष्कार