लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को यानी दूसरे दिन भी राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ का आंदोलन जारी है. सरकार को खुली चुनौती देते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो वे लोग छठे चरण के लिए भी तैयारी कर रहे हैं और इस चरण में वे लोग अनिश्चितकालीन के लिए आंदोलन पर जाएंगे और इससे विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है.
राजधानी में अलग-अलग विभाग के लोग आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि सामने विधानसभा चुनाव है. राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कहना है कि आज शाम 5:00 बजे वे लोग अपने आंदोलन खत्म कर देंगे. अगर 5 बजे के पहले तक कोई भी मंत्री या नेता उन लोगों से मिलने नहीं आता और उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो वे लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी शुरू कर दिए हैं और जो 15 नवंबर से चलेंगी.
इसे भी पढ़ेःबिजली विभाग के कर्मचारियों की चेतावनी, अगर नहीं मानी गई उनकी ये मांग तो प्रदेश भर में होगा बड़ा आंदोलन
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा निगमों के अंतर्गत कार्यरत यांत्रिक संवर्ग के टेक्नीशियन की वेतन विसंगति समयबद्ध वेतनमान प्रोन्नति आमेलन, एक अग्रिम वेतन मान, पेट्रोल भत्ता समेत अन्य मूलभूत मांगों के संबंध में तीन बार द्विपक्षीय बात भी हो चुकी है और सहमति बन चुकी है लेकिन ऊर्जा प्रबंधन द्वारा पूर्व में जारी कार्य वृत्तों का क्रियान्वयन कर परिणामी निराकरण किये जाने के बजाए महज खानापूर्ति की जाती है. उन लोग जो मूलभूत मांगें हैं उसे नहीं माना जा रहा है.
बिजली विभाग के कर्मचारियों का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी - बिजली विभाग की खबर
लखनऊ में राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ का आंदोलन जारी है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे लोग छठे चरण के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का यह भी कहना है कि अनेकों बार सार्थक प्रयास किए जाने के बाद भी ऊर्जा प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की मूलभूत मांगों के निवारण के लिए अभी तक कोई भी परिणामी आदेश जारी नहीं किया गया. प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के प्रति घोर उदासीनता बरतने और पूर्व में संघ और प्रबंधन के मध्य समझौते का क्रियान्वयन के जाने क्रम में संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा फैसला लिया गया कि 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू हो जाएगा.