उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली विभाग ने काटे हजारों कनेक्शन, करोड़ों की हुई वसूली - today lucknow latest news

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाकर 21 हजार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की. इस दौरान करोड़ों रुपये की धनराशि की वसूली की गई.

बिजली विभाग ने काटे हजारों कनेक्शन.

By

Published : Aug 27, 2019, 8:55 AM IST

लखनऊ: बिजली चोर और बकायेदारों के खिलाफ चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का लाभ हुआ है. सोमवार को मध्यांचल के 19 जिलों में कुल 21 हजार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. इसके अंतर्गत 16 से 17 करोड़ रुपये के करीब धनराशि की वसूली की गई.

बिजली विभाग ने काटे हजारों कनेक्शन.

लखनऊ में काटे गए 8 हजार कनेक्शन

  • विभाग ने बिजली का बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
  • कई टीमें बनाकर बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • सोमवार को 10 हजार बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए.
  • लखनऊ में ही तकरीबन 8 हजार कनेक्शन काटे गए.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने अफसरों से लिया केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक

चेकिंग अभियान में बिजली बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई की गई. लगभग 21 हजार ऐसे बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए जिन्होंने बिल प्राप्त होने के बावजूद अपना बिल जमा नहीं किया था. इन कनेक्शनों के काटे जाने के बाद एक ही दिन में 16 से 17 करोड़ रुपये बिल के रूप में जमा हुए हैं. आगे भी इस तरह का अभियान विभाग की तरफ से चलाया जाता रहेगा.
-संजय गोयल, प्रबंध निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details