लखनऊ: राजधानी में बिजली का बिल भरने में लेटलतीफी करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है. बिजली विभाग ने अब ये तय किया है कि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता की एक हजार से ज्यादा बिजली के बिल बकाया होने पर निर्धारित तारीख के बाद कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जिसके बाद उसे निर्धारित बिल के अतिरिक्त सौ रुपये और चुकाने होंगे. लखनऊ में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 हजार 5 सौ बकायेदारों की बिजली काट दी गई है. इन उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल नहीं भरा है. बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की ये कार्रवाई अभी जारी रहेगी.
राजधानी में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं की मुसीबत अब बढ़ने वाली हैं. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अपने बढ़ते बिलों के बकाए के चलते राजस्व वसूली का नया तरीका निकाला है. ऐसे में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को जिन का बिल ₹1000 से ज्यादा का बकाया होगा और अंतिम तिथि तक बिल नहीं जमा होगा. उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी. पिछले 24 घंटों में 5 हजार पांच सौ उपभोक्ता की बिजली काटी जा चुकी है. वहीं ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. इससे जहां उपभोक्ता अपने बिलों को समय से भरने के प्रति जिम्मेदार होंगे. वहीं इससे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.