उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की 'बत्ती गुल' कर रहा विद्युत विभाग - लखनऊ में किसान पथ प्रोजेक्ट में बाधा

उत्तर प्रदेश की राजधानी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट किसान पथ में विद्युत विभाग ही रोड़ा बन गया है. दरअसल, किसान पथ के रास्ते में बिजली के तार आ रहे हैं. इन्हें हटाने के लिए कई बार आवेदन किया गया है लेकिन विभाग की ओर से अभी तक तारों को नहीं हटाया गया है.

किसान पथ के रास्ते में आ रहे तार
किसान पथ के रास्ते में आ रहे तार

By

Published : Nov 8, 2020, 5:40 AM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ मेंदेश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट किसान पथ में कई रूकावटें आ रही है. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण इसका काम बीच में रुक गया है. यह प्रोजेक्ट साल 2014 में भाजपा की सरकार बनने का साथ शुरू हुआ था. बीजेपी पार्ट-2 में किसान पथ का काम और तेजी से बढ़ा लेकिन लखनऊ में इसका काम बीच में रूक गया है.

बीच में आए तार

पूरे लखनऊ में किसान पथ का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है लेकिन सरोजनी नगर तहसील में स्थित नटकुर ग्राम सभा के पास नई तहसील बिल्डिंग के सामने किसान पथ के काम में विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से बाधा आ गई है. किसान पथ के रास्ते में बिजली के तार आ रहे हैं. इन तारों को हटाने के लिए कई बार आवेदन किया गया लेकिन अभी तक तार नहीं हटाए गए हैं. डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर फारूक अहमद ने बताया कि तार हटाने के लिए बिजली विभाग में कई बार आवेदन किया गया. इसके हाद भी अभी तक बिजली के तारों को नहीं हटाया गया है.

बिजली विभाग के अधिकारियों दे रहे गोलमोल जवाब
इस संबंध में गहरु पावर हाउस के एसडीओ शेषमणि त्रिपाठी ने बताया कि नटकुर का वह एरिया आधा गहरु पावर हाउस में और आधा नादरगंज में आता है. तारों को हटाने के संबंध में हमें कोई आवेदन नहीं मिला है. वहीं नादरगंज पावर हाउस की एसडीओ अनुप्रिया सिंह ने भी इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

अवैध खनन की शिकायत
किसान पथ का काम तेजी से हो सके इसके लिए जिलाधिकारी खनन के पट्टे जारी किए हैं. इन खनन पट्टों का फायदा उठाकर खनन माफिया अनुमति से ज्यादा खनन कर रहे हैं. इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने तहसील व थाने में की. इस कारण भी किसान पथ बनने में अड़चनें आ रही हैं.


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details