लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज में विकास प्राधिकरण ने 4 मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया है. हजरतगंज में पार्किंग समस्या को देखते हुए इस पार्किंग का निर्माण किया गया था. वहीं इस पार्किंग में 1000 गाड़ियों के खड़े करने की क्षमता है, जबकि फिलहाल पूरी पार्किंग में अंधेरा छाया हुआ है. क्योंकि यहां पर बिजली का बिल बकाया होने के चलते बिजली विभाग ने मल्टी लेवल पार्किंग का कनेक्शन काट दिया है. इसके कारण रात के अंधेरे में मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में लोगों को अपनी गाड़ियों को ढूंढना पड़ता है. वहीं पार्किंग में अंधेरा होने पर दिन में ही सीढ़ियों और बाथरूम में अंधेरा रहता है. इसके कारण यहां पर बुजुर्गों और महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पास धारकों को भी मुसीबत उठानी पड़ रही है, लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण को लोगों की इस समस्याओं की कोई चिंता नहीं है.
2 लाख 82 हजार का बिल बकाया
हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण के तरफ से किया गया था. 1000 गाड़ियों की क्षमता वाली इस पार्किंग में फिलहाल अंधेरा छाया हुआ है क्योंकि यहां 2 लाख 82 हजार का बिल बकाया होने के चलते बिजली विभाग ने यहां की बिजली काट दी गई है. पार्किंग में बिजली न होने से बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि दिन में ही सीढ़ियों और बाथरूम में अंधेरा रहता है. इसके चलते उसके साथ कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है.