लखनऊ: राजधानी में हजारों उपभोक्ताओं को बुधवार को बिजली संकट झेलना पड़ा, जिसके बाद बड़ी संख्या में एकत्र होकर उपभोक्ताओं ने तालकटोरा, जानकीपुरम, आलमबाग, पारा समेत कई उपकेंद्रों को घेर लिया. उपकेंद्र पहुंचे लोगों ने कर्मचारियों को अपनी समस्या सुनाई. मौजूद कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को टेक्निकल फॉल्ट होने की बात कही.
बिजली जाने से परेशान उपभोक्ता. आक्रोशित उपभोक्ताओं के चलते सड़कों पर लोगों का जमावड़ा लग गया. जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में घरों में लगे प्रीपेड मीटर में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद विद्युत व्यवस्था में दिक्कत आ गई थी. तालकटोरा, जानकीपुरम, आलमबाग, पारा समेत कई इलाकों में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा.
पारा तिराहा उपकेंद्र पर मौजूद उपभोक्ता का कहना है कि बिजली विभाग ने अति कर दी है. हर महीने के महीने बिजली बिल जमा करना होता है, लेकिन आउटगोइंग बंद कर दी गई हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर की दिक्कत है, लेकिन सारे सॉफ्टवेयर तो एक ही कंपनी L&T ने लगाएं हैं. बावजूद इसके कई कई घण्टे बीत जाते हैं और किसी एक के घर में बिजली होती है तो किसी एक के घर में बिजली नहीं होती है.
उपभोक्ता मुकेश का कहना है कि कई घण्टों से लाइट नहीं है. उपकेंद्र पर बताया जा रहा है कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट है, जबकि बिजली का बिल समय से भर दिया जाता है. यहां के कर्मचारी दिक्कत क्या है नहीं बता पा रहे हैं. कोरोना के समय में भी सभी को यहां इकट्ठा होना पड़ा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है.
मामले में एक्सईएन एके सिंह का कहना है कि पूरे प्रदेश में यह दिक्कत आ गई है. एलएनटी के इंजीनियर इस दिक्कत को दूर करने में लगे हुए हैं. सर्वर को लेकर कुछ तकनीकी समस्या आई है, जल्दी ही ठीक कर दी जाएगी.